Dakhal News
अमरपाटन में जनपद पंचायत अध्यक्ष और जनपद पंचायत सीईओ के बीच एक बार फिर विवाद का मामला सामने आया है...दोनो के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है...जिसमे जनपद सीईओ जनपद अध्यक्ष पर गोली चलाने की बात करते हुए....जान से मारने की धमकी दे रहे है...पुलिस पूरे मामले को जांच कर रही है...
अमरपाटन जनपद पंचायत में बीते दिनों सामान्य बैठक का आयोजन चल रहा था.... इस दौरान जनपद सीईओ ओपी अस्थाना जनपद अध्यक्ष माया विनीत पांडेय से अभद्रता करते हुए बैठक से उठकर चले गए थे.... जिसके बाद से जनपद पंचायत सीईओ के खिलाफ लगातार शिकायत की जा रही है... इस बिच पंचायत सीईओ ने जनपद अध्यक्ष माया विनीत पांडेय को धमकी दी है.... उन्होंने ने बताया कि बीते रात जनपद पंचायत सीईओ ओपी अस्थाना का फोन आया....सीईओ ओपी अस्थाना ने अध्यक्ष को फोन कर गोली मारने की धमकी दी है.... जिसके बाद जनपद पंचायत अध्यक्ष माया विनीत पांडेय सभी जनपद सदस्यों के साथ अमरपाटन थाने और एसडीओपी कार्यालय पहुँचे... जहाँ उन्होंने आवेदन देते हुए एफआईआर की मांग की है.... एसडीओपी अमरपाटन द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |