
Dakhal News

सामाजिक कार्यकर्ता ने किया इस मांग पर प्रदर्शन
छतरपुर में सामाजिक कार्यकर्ता मंजू अग्रवाल ने तहसीलदार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया मंजू अग्रवाल और उनके समर्थकों ने एक रैली निकाली जिसमें अग्रेजों की वेशभूषा में दो व्यक्ति घोड़े पर बैठे हैं और उनके पीछे मंजू अग्रवाल और उनके समर्थक हाथों में रस्सी बांधकर भ्रष्टाचार के खिलाफ नारा लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं सामाजिक कार्यकर्ता मंजू अग्रवाल तहसीलदार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं मंजू अग्रवाल ने तहसीलदार पर आरोप लगाया की तहसीलदार जमीनों के मामले में अंग्रेजों के जमाने के रिकॉर्ड मांग रहे हैं मंजू अग्रवाल और उनके समर्थकों इस मांग के खिलाफ रैली निकाली जिसमें मंजू अग्रवाल अग्रेजों के गुलाम की तरह वेशभूषा में है और उनके हाथ घोड़े से जुडी रस्सी से बंधे हुए है और घोड़े को दो व्यक्ति चला रहे हैं जो अंग्रेजों की वेशभूषा में है गुलामों पर कोड़े बरसाते और भ्रष्टाचार के खिलाफ नारा लगाते हुए यह रैली कोतवाली पहुंची जहाँ नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन सौंपने के बाद मंजू अग्रवाल ने कहा की तहसीलदार हमसे आजादी के पहले का रिकॉर्ड मांग रहा है तो क्यों न हम गुलाम बनकर ही रहें आपको बता दें मंजू अग्रवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसे प्रदर्शन करते रहते हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |