Dakhal News
21 January 2025EPFO ने 21 करोड़ रुपए लगाया जुर्माना
भोपाल नगर निगम नेपीएफ राशि जमा नहीं की जिस पर EPFO ने 21 करोड़ रुपए का जुर्माना नगर निगम पर लगाया है इतनी बड़ी राशि के भ्रष्टाचार के सामने आते ही नगर निगम अध्यक्ष ने जांच कमेटी बनाई है
EPFO ने 21 करोड़ रुपए का नगर निगम पर जुर्माना लगाया इस नोटिस के बाद से निगम में हंगामा बरपा हुआ हैं की आखिर यह भ्रष्टाचार हो कैसे रहा था पहले आपको बता दें कि यह मामला कैसे सामने आया दरसल नगर निगम की बैठक में बीजेपी पार्षद देवेंद्र भार्गव ने निगम कर्मचारियों की पीएफ राशि जमा नहीं करने को लेकर अपनी ही परिषद के मेंबर को घेरा फिर देवेंद्र भार्गव ने कहा कि पीएफ राशि जमा नहीं होने पर EPFO ने 21 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है उन्होंने एक ठेकेदार को 147 करोड़ रुपए का अग्रिम भुगतान सबूत देने के साथ कही इस पर मेंबर शुक्ला ने जवाब देते हुए कहा कि 147 करोड़ रुपए का कोई भुगतान नहीं हुआ, सब भ्रामक है भार्गव ने कहा कि यदि मेरा कथन गलत है तो मुझ पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए विपक्ष भी सत्ता पक्ष पर हमलावर हो गया सभी अध्यक्ष की आसंदी के सामने आ गए उन्होंने EPFO मामले को बड़ा भ्रष्टाचार बताया वहीं दूसरी ओर नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने इस मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं जांच कमेटी में नगर निगम आयुक्त एक विपक्ष का व्यक्ति और एक पक्ष का व्यक्ति रखा गया है
Dakhal News
11 February 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|