Dakhal News
22 को होने वाली है झूठ की बारिश
छाता लेकर निकले सिंगरौली की जनता,सिंगरौली के कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह चौहान ने अपने समर्थकों के साथ छाता लेकर प्रदर्शन किया और कहा कि 22 जनवरी को सिंगरौली की जनता छाता लेकर निकले क्योंकि इस दिन झूठ की बारिश होने वाली है कांग्रेस नेता ने कहा मुख्यमंत्री चौहान सिंगरौली आकर लगातार लच्छेदार झूठी और कोरी घोषणाएं करके जाते हैं जो कभी पूरी नहीं होती सिंगरौली में कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह चौहान ने छाता लेकर प्रदर्शन करते हुए कहा कि 22 जनवरी को झूठ की बारिश होने वाली है मुख्यमंत्री शिवराज सिंगरौली आकर केवल झूठी और कोरी घोषणाएं करेंगे कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह ने कहा मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा 4 अक्टूबर 2021 को सिंगरौली के चितरंगी तहसील में 36 घोषणाएं की गई थी जो कि लगभग सब अधूरी है 2021 के बाद अब जब चुनावी वर्ष नजदीक आया है तो सिंगरौली की जनता को लॉलीपॉप देने के लिए माइनिंग और इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास करने आ रहे हैं जो कि पहले से ही कुंवर अर्जुन सिंह द्वारा दी गई सौगात है उसी का शिलान्यास करने और जनता को मूर्ख बनाने सीएम सिंगरौली आ रहे हैं प्रवीण सिंह ने कहा डीएमएफ का 50000 करोड़ जो सिंगरौली के शिक्षा स्वास्थ्य और विकास के लिए खर्च होना था वह शिवराज भोपाल ले जा कर अपने विधानसभा बुधनी का विकास करते हैं उन्होंने 70% स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने की भी एक घोषणा की थी लेकिन भाजपा के जनप्रतिनिधियों के कारण वह घोषणा भी अधूरी है सिंगरौली का युवा दर-दर भटक रहा है सीएम शिवराज ने बाईपास रोड की भी घोषणा की थी लेकिन सिंगरौली में कहीं भी बायपास नहीं बन पाई।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |