
Dakhal News

मुख्यमंत्री शिवराज भी हुए गदगद
केन बेतवा प्रोजेक्ट स्वीकृत होने के बाद पूरे बुंदेलखंड में ख़ुशी की लहर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुंदेलखंड के लिए इसे सौभाग्य बताया और कहा कि केन बेतवा प्रोजेक्ट बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम करेगा। जहाँ देश और प्रदेश के कई क्षेत्र विकास की राह पर तेज गति से आगे बढ़ रहे थे। तो वही बुंदेलखंड पानी के लिए तरस रहा था पर अब केन बेतवा प्रोजेक्ट के स्वीकृत होने के बाद बुंदेलखंड की तकदीर और तस्वीर दोनों बदलने वाली है। केन बेतवा प्रोजेक्ट के स्वीकृत होने को सौभाग्य करार देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि केन बेतवा प्रोजेक्ट स्वीकृत हुआ है। यह बुंदेलखंड के लोगो के लिए ख़ुशी अवसर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को को कोटि कोटि धन्यवाद इस प्रोजेक्ट से 10 लाख 62 हज़ार हेक्टेयर जमीन में सिंचाई होगी। 62 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा। 103 मेगावाट हाइड्रोपावर और 27 मेगावाट की क्षमता का सोलर प्लांट बनेगा और 72 मेगावाट क्षमता के दो बिजली भी प्रोजेक्ट प्रस्तावित है। साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बुंदेलखंड क्षेत्र की उपेक्षा की और हमेशा प्रोजेक्ट को लटकाने भटकाने की कोशिश भी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |