Dakhal News
सीएम ने स्टाफ और छात्रों के साथ किया संवाद
मध्य प्रदेश का कार्यभार संभालने के साथ ही सीएम मोहन यादव सुपर एक्टिव हो गए हैं। शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा विभाग संभालने वाले सीएम मोहन यादव सबसे ज्यादा जोर भी अपने पसंदीदा उच्च शिक्षा विभाग की नींव को मजबूत करने पर दे रहे हैं। सीएम मोहन यादव ने राजधानी भोपाल के मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महाविद्यालय के स्टाफ और छात्रों के साथ संवाद किया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नई शिक्षा नीति लागू की है और नई शिक्षा नीति सबसे पहले मध्य प्रदेश में 2020 में लागू की गई थी। उन्होंने कहा कि हमने पहली कैबिनेट में यह निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज पूरे मध्य प्रदेश में खोले जाएंगे।अब विद्यार्थियों को डिग्री सुरक्षा लॉकर दिया है। छात्रों को जगह-जगह अपनी डिग्री लेकर घूमना नहीं पड़ेगा। सीएम डॉ मोहन यादव से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सवाल किया गया तो वह सवाल से बचते हुए नजर आए।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |