Dakhal News
21 January 2025
कांग्रेस की महिला विंग ने जमकर बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की
महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया | कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता हत्याकांड मामले में वीआईपी के नाम उजागर करने ,व कैबिनेट मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों की मांगों की सुनवाई न होने को लेकर प्रदर्शन किया | कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन देहरादून में हुआ | जहां महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन में इकट्ठा होकर बीजेपी के खिलाफ नारा लगाते हुए सचिवालय के लिए कूच किया | पुलिस प्रशासन की तरफ से महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बैरिकेटिंग कर के रोकने की कोशिश की गई | लेकिन प्रशासन इसमें नाकामयाब रहा | प्रदर्शन को लेकर महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने सरकार पर आरोप लगाते हुए अंकिता हत्याकांड में सरकार से वीआईपी के नाम उजागर करने की मांग की साथ ही कांग्रेस नेता सोनिया आनंद ने कहा की उत्तराखंड में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी चरम सीमा पर है | धामी सरकार के मंत्री सरेआम गुंडागर्दी करते है | लेकिन उन पर कोई करवाई नहीं होती है |
Dakhal News
7 May 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|