
Dakhal News

भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा जगदीशपुर पहुंची जहां उन्होंने इस्लामपुर का नाम जगदीशपुर होने पर काफी ख़ुशी ज़ाहिर की वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत को आज़ादी तो मिल गईलेकिन आज़ादी के बाद कई लोगों का DNA चेंज हो गया है दिखने में तो लगते हैं लेकिन होते नहीं है वहीं साध्वी प्रज्ञा ने दिग्गी के ट्वीट पर भी उन्हें आड़े हाथों लिया साध्वी प्रज्ञा ने रामचरित मानस फाड़ने वाले मुद्दे पर कहा कि भारत को आज़ादी तो मिल गई लेकिन आज़ादी के बाद कई लोगों का DNA चेंज हो गया है दिखने में तो लगते हैं लेकिन होते नहीं है और इससे ज़्यादा में कुछ नहीं कहूंगी साध्वी ने मौलाना मदनी के बयान पर कहा कि उन्होंने अपना बयान बदला है और उन्हें बदलना पड़ेगा प्रज्ञा ने कहा धर्म सिर्फ एक है सनातन धर्म बाक़ी सब पंत है मदनी क्या कहेगा भारत तो अनादि है क्या कोई भारत का डेटऑफ़ बर्थ बताएगा इनका धर्म है ही नहीं...प्रज्ञा ने कहा कि मदनी ने जाहिल शब्द का प्रयोग किया है अपशब्द कहे है जिसकी सजा उन्हें ज़रूर मिलेगी वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के सेना को लेकर ट्वीट पर कहा किउस व्यक्ति की बात मैं इसलिए नहीं करती क्युकी उन्हें सिर्फ देश की बदनामी करवाने के लिए कांग्रेस ने स्थायी कर रखा है बस मैं इतना कहूँगीदेश की बदनामी देश का मनोबल कम करने के लिए देश का मनोबल काम करने के लिए हमारी इंटेलिजेंस का मनोबल कम करने के लिए देश की सुरक्षा का मनोबल कम करने के लिए उस व्यक्ति को बैठा रखा हैजो हमेशा पट्टू जैसे बोलते रहते हैं वही प्रज्ञा ने सोनिया और राहुल को सलाह देने की बात पर कहा कि उनकी पार्टी में किसको सलाह देंपूरे कुंए में ही भांग घुली हुई हैसांसद प्रज्ञा ने कहा यहां के लोगों की एक ही डिमांड थी कि इस्लामनगर का नाम जगदीशपुर था और पुनः जगदीशपुर हो जाना चाहिए और मैने उस प्रांगण में वचन दिया था कि हां मैं यह करवाऊंगी साथ ही यहां की जनता का एक बड़ा विश्वास था उन्होंने कहा कि आप जीतोगे और ये काम आपके द्वारा ही होना है और मेने उन्हें आश्वस्त किया थाऔर आज जगदीशपुर का वैभव फिर से लौटा है और देश में गुलामी का प्रतिक जो नाम रहा है उसका अतिहास 300 साल बाद बदल गया आज जगदश पुर आज़ाद हो गया यहां की जनता को बोहत बोहत बधाई वहीं इस दौरान साध्वी ने कहा कि हमने भोपाल में भी कई जगहों के नाम बदले है और हमारे लोकसभा क्षेत्र में जितने भी क्षेत्र आते हैं उनमें कुछ कलंकित नाम है जो मुगलकाल से लगे आरहे हैंउन्हें परिवर्तित करने के लिए हमारे पास लोगों के पत्र आते है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |