मुख्यमंत्री ने किया वित्तीय कार्य-प्रणाली पर केन्द्रित पुस्तिका का विमोचन
मुख्यमंत्री ने किया वित्तीय कार्य-प्रणाली पर केन्द्रित पुस्तिका का विमोचन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वित्त विभाग द्वारा प्रकाशित "वित्तीय कार्य प्रणाली के सुदृढ़ीकरण एवं नियमों के सरलीकरण हेतु सुझाव" पुस्तिका का मंत्रालय में विमोचन किया। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव सहित अन्य मंत्रीगण, मुख्य सचिव  इकबाल सिंह बैंस तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।अपर मुख्य सचिव वित्त अजीत केसरी ने बताया कि वित्तीय कार्य-प्रणाली और नियमों को सरल-सुगम और बेहतर बनाने के लिए नवाचार करते हुए पचमढ़ी में चिंतन-2022 विचारशाला की गई थी। इसमें चार कार्य समूहों द्वारा अपनी अनुशंसाएँ प्रस्तुत की गईं। प्रशासनिक सुधार के इस गंभीर प्रयास को पुस्तक का रूप दिया गया है। पुस्तक में वर्तमान डिजिटल परिवेश में नियमों का सरलीकरण, आईएफएमआईएस की उपयोगिता-चुनौतियाँ और अपेक्षाएँ, स्थानीय निधि संपरीक्षा एवं आंतरिक लेखा परीक्षा की अपेक्षाएँ, चुनौतियाँ और गुणवत्ता सुधार की आवश्यकता तथा वित्तीय प्रबंधन के विभिन्न आयामों के परिपेक्ष्य में वित्त सेवा के प्रशिक्षण की आवश्यकता पर अध्याय सम्मिलित हैं।

 

Dakhal News 4 January 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.