जीआईएस में देसी -विदेशी व्यंजनों का तड़का
bhopal, Tadka of Indian, foreign dishes in GIS

भोपाल में  ग्लोवबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां जोरों पर है........  इंदौर के बाद इस बार इन्वेस्टर्स समिट की मेजबानी का मौका राजधानी भोपाल को मिला है........इस समिट में आने वाले मेहमानों के खानपान को लेकर खासतौर पर ध्यान दिया जा रहा है.........ताकि मेहमानों को एमपी के स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजन परोसे जा सकें......
 
एमपी टूरिज्म बोर्ड ने इस समिट में आने वाले मेहमानों को मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक और खानपान विरासत से परिचित कराने के लिए एक अनोखा और बहुआयामी मेन्यू तैयार किया है...... इस मेन्यू में राज्य के पांच प्रमुख क्षेत्रों मालवा, निमाड़, बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल की पारंपरिक और लोकप्रिय डिशेज शामिल होंगी..... कुल मिलाकर, 50 प्रकार के व्यंजन परोसे जाएंगे..... जिसमें इंडियन, कॉन्टिनेंटल और चाइनीज जैसे अंतरराष्ट्रीय स्वाद भी होंगे...... इसमें मालवा की स्पेशल डिश दाल बाफला शामिल है....... इसके अलावा जापानी तपन्याकी, थाई करी बाउल भी होंगे...... बिहार का मशहूर व्यंजन लिट्टी चोखा, पापड़ की भाजी और पारंपरिक मिठाई भी रहेगी...... मेहमानों को इंदौर के नमकीन भी दिए जाएंगे..... भोजन तैयार करने के लिए 100 से अधिक शेफ विभिन्न शहरों से आएंगे.........
 
इस समिट में आने वाले निवेशकों को मध्यप्रदेश के जायके की जानकारी भोजन से मिलेगी  ... लेकिन उन्हें देसी भोजन के फायदों के बारे में भी बताया जाएगा। इसके साथ प्रदेश में फ़ूड इंडस्ट्री  ,अन्न उत्पादन और उसकी प्रोसेसिंग के सम्बंधित उद्योग लगाने के लिए भी निवेशकों को आकर्षित किया जाएगा  ... 

Dakhal News 21 February 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.