NEET मामले में दिग्विजय सिंह ने दिया विवादित बयान
Digvijay gave controversial statement

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी NEET के पेपर लीक होने के कारण लाखों छात्रों में आक्रोश फैला हुआ है। देश के विभिन्न राज्यों में पेपर लीक के कारण विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं केंद्र सरकार लगातार छात्रों को आश्ववासन दे रही है और राजनीतिक दलों से सियासत न करने को कह रही है हालांकि, इस बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस मामले को एक नया रुख दे दिया है दिग्विजय सिंह ने नीट मामले में हिंदू-मुस्लिम विवाद की शुरुआत कर दी है आइए जानते हैं कि दिग्विजय सिंह ने क्या कहा है दिग्विजय सिंह ने नीट एग्जाम मामले को लेकर विवादित बयान दिया है उन्होंने कहा- " आज बोलो कहां है जो हिंदुओं के संरक्षण का ठेका लिए हुए थे अब 14 लाख में से कितने मुसलमान होंगे जिन्होंने नीट का एग्जाम दिया होगा 5% 10% बाकी सब तो हिंदू हैं क्या हिंदुओं के साथ ही अन्याय नहीं है, क्या हिंदुओं के बच्चे के साथ अन्याय नहीं है।" बता दें कि दिग्विजय सिंह भोपाल में NEET समेत तमाम घोटालों को लेकर हो रहे कांग्रेस के आंदोलन में शामिल हुए थेदिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ऐसे ही लोगों को चुनती है जो खाएं, खिलाएं और मनमर्जी से अपना काम करें। HRD मिनिस्टर ने NTA चैयरमैन से कुछ नहीं कहा। आप इस्तीफा मत दीजिए कम से कम उनसे इस्तीफा ले लीजिए, लेकिन मिली भगत है। दिग्विजय ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था तो राज्यपाल भाई महावीर जी ने प्रदीप दोशी जी को योग्यता न होने के बावजूद जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बना दिया। हमने विरोध किया लेकिन केंद्र में बीजेपी सरकार थी अटल जी प्रधानमंत्री थे इसलिए कुछ नहीं हो सका

 

Dakhal News 22 June 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.