असम के CM बोले- यूपी की तरह सर्वे नहीं 'अवैध मदरसों' पर होगी सख्त कार्रवाई
असम के CM बोले- यूपी की तरह सर्वे नहीं

असम के कई ‘मदरसों’ का आतंकी संगठनों  से लिंक सामने आने के बाद उनके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जोरों पर है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा  ने असम समझौते और असम में अवैध मदरसों पर यूपी की तरह सर्वे नहीं होगा, अवैध मदरसों के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी. जिन मदरसों में जिहाद का काम चल रहा है वह अलकायदा के कार्यालय है। 

हमारे असम के आदिवासी समाज में काफी दिन से एक एक्सप्लाइटेशन की फीलिंग थी, इस वजह से 8 गुटों का जन्म हुआ, आज यह समझौता ऐतिहासिक साबित होगा. इस समझौते से इलाके में काफी शांति आएगी. समस्या का समाधान होगा. जिन मदरसों में जिहाद का काम चल रहा है वह अलकायदा के कार्यालय हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. सरकारी मदरसों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. आगे जो धार्मिक मदरसा चला रहे हैं उसमें बेहतर शिक्षा के लिए भी हम उनके संचालकों से बात कर रहे हैं.  मदरसा शिक्षा में जिहाद का काम ना हो देश प्रेम की भावना जगे. मदरसा शिक्षा प्रक्रिया में रिफार्म लाया जाएगा.  यूपी और असम में अलग-अलग स्थिति हैं, हमने अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की है यूपी की तरह असम में सर्वे का काम नहीं होगा कार्रवाई होगी। 

हाल ही में कुछ दिन पहले सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सांसद असुरुद्दीन पर निशाना साधते हुए कहा था कि मुस्लिम समुदाय के लोग ही इन मदरसों को नष्ट कर रहे है. उनका कहना है कि उन्हें एक भी ऐसा मदरसा नहीं चाहिए जिनमें अलकायदा के कार्यालय हो साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ओबेसी चाहे तो वह यहां आ सकते है और असम के लोगों को समझा सकते है कि इन मदरसों को अलकायदा का कार्यालय ही रहने दें. बिस्वा ने आगे कहा कि मुझे भरोसा है कि असम का मुस्लिम उन्हें ऐसा करने देगा. क्योंकि वह इस देश के सच्चे देशभक्त है. ओबेसी कोशिश कर सकते है लेकिन वह इस कोशिश में नाकाम ही रहेंगे.

Dakhal News 3 October 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.