
Dakhal News

बोले मध्यप्रदेश में गब्बर गैंग काम कर रही है
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव इस बार कांटे का चुनाव है और नेताओं के बीच हो रही बयानबाजी इस चुनाव को और रोचक और रोमांचक बना रही है मध्यपरदेश विधानसभा चुनाव में पहले जय वीरू की जोड़ी सामने आई फिर श्याम और छेनू की जोड़ी अब मध्यप्रदेश चुनाव में गब्बर, साम्भा और कालिया की भी एंट्री हो गई है कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की मध्यप्रदेश में गब्बर गैंग काम कर रही है कौन गब्बर है, कौन सांभा है, कालिया कौन है अब ज्यादा बोलूंगा तो किसी को बुरा लग जाएगा लेकिन अब इस बार मध्यप्रदेश की जनता गब्बर गैंग को खत्म कर देगी सुरजेवाला ने कहा जनता गब्बर गैंग का वहीं हाल करेगी जो शोले फिल्म में गब्बर का हाल हुआ था मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में नेताओं के बीच चल रही जुबानी जंग में रोज नए किरदारों की एंट्री हो रही है अब मध्य प्रदेश चुनाव में गब्बर, सांभा , और कालिया की एंट्री हो गई है कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की मध्यप्रदेश में गब्बर गैंग काम कर रही है कौन गब्बर है, कौन सांभा है, कालिया कौन है सुरजेवाला ने कहा कि जब भी भाजपा चुनाव हारने लगती है तो वो ED और सीबीआई का सहारा लेने लगती है सुरजेवाला ने कहा की कांग्रेस सरकार में आएगी तो प्रदेश में हुए व्यापम घोटाले की जांच कराई जाएगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |