Dakhal News
21 January 2025
पानी के लिए इंतज़ार में खड़े लोगों बीच पहुंचे
जननायक की तरह सहज भाव से सुनी समस्या
अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं शिवराज
यूं ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पाओं पाओं वाले भैया कहते हैं शिवराज ने जन नायक होने की कई बार मिसाल पेश की है ऐसा ही वाक्या एक बार फिर भोपाल में देखने को मिला जब पानी के इंतजार में लोगों को खड़ा देख शिवराज सिंह चौहान ने खुद अपना काफिला रोक लिया और लोगों के बीच पहुंच गए उन्होंने लोगों की पानी की समस्या को सुना और तत्काल निगम आयुक्त को फोन कर समस्या को सुधारने के निर्देश दिए शिवराज का यही अंदाज उन्हें दूसरे नेताओं से उनको अलग करता है शिवराज सिंह चौहान वाकय में जमीन से जुड़े नेता हैं वे लोगों की समस्या जानते हैं बड़े ही सहज तरीके से आमजन उनके पास समस्या लेकर जाते हैं जिनका वे निराकरण करते हैं मुख्यमंत्री बनने से पहले भी वे हमेशा लोगों के बीच पहुँच जाते थे और लोगों से समस्या को लेकर चर्चा करते थेअभी वे उतने ही सहज और सरल है दरअसल भोपाल के नेहरू नगर के शबरी नगर से शिवराज का काफिला गुजर रहा था की अचानक उनकी नजर पानी के इन्तजार में खड़े लोगों पर पड़ी उन्होंने तत्काल काफिले को रोकने का निर्देश दिया और खुद लोगों के बीच पहुँच गए उन्होंने लोगों की समस्या सुनी लोगों ने खुद की समस्याएं शिवराज को ऐसे बताई जैसे शिवराज से उनकी बरसों से जान पहचान हो और शिवराज ने भी उसी धैर्यता के साथ लोगों को सुना लोगों ने बताया की करीब एक हफ्ते से पानी नहीं आ रहा था और अब जो पानी आ रहा है वो मटमैला है पीने योग्य नहीं है इस पर शिवराज ने वहीं से निगम आयुक्त को फोन लगा दिया शिवराज ने जल्द से जल्द जलापूर्ति व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए
Dakhal News
19 May 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|