सीएम शिवराज ने भीड़ देख रोका काफिला


पानी के लिए इंतज़ार में खड़े लोगों बीच पहुंचे  
जननायक की तरह सहज भाव से सुनी समस्या
अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं शिवराज
यूं ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पाओं पाओं  वाले भैया कहते हैं शिवराज ने जन नायक होने की कई बार मिसाल पेश की है ऐसा ही वाक्या एक बार फिर भोपाल में देखने को मिला जब पानी के इंतजार में लोगों को खड़ा देख शिवराज सिंह चौहान ने खुद अपना काफिला रोक लिया और लोगों के बीच पहुंच गए उन्होंने लोगों की पानी की समस्या को सुना और तत्काल निगम आयुक्त को फोन कर समस्या को सुधारने के निर्देश दिए शिवराज का यही अंदाज  उन्हें दूसरे नेताओं से उनको अलग करता है शिवराज सिंह चौहान वाकय में जमीन से जुड़े नेता हैं वे लोगों की समस्या जानते हैं बड़े ही सहज तरीके से आमजन उनके पास समस्या लेकर जाते हैं जिनका वे निराकरण करते हैं मुख्यमंत्री बनने से पहले भी वे हमेशा लोगों के बीच पहुँच जाते थे और लोगों से समस्या को लेकर चर्चा करते थेअभी वे उतने ही सहज और सरल है दरअसल भोपाल के नेहरू नगर के शबरी नगर से शिवराज का काफिला गुजर रहा था की अचानक उनकी नजर पानी के इन्तजार में खड़े लोगों पर पड़ी उन्होंने तत्काल काफिले को रोकने का निर्देश दिया और खुद लोगों के बीच पहुँच गए उन्होंने लोगों की समस्या सुनी लोगों ने खुद की समस्याएं शिवराज को ऐसे बताई जैसे शिवराज से  उनकी बरसों से जान पहचान हो और शिवराज ने भी उसी धैर्यता के साथ लोगों को सुना लोगों ने बताया की करीब एक हफ्ते से पानी नहीं आ रहा था और अब जो पानी आ रहा है वो मटमैला है पीने योग्य नहीं है इस पर शिवराज ने  वहीं से निगम आयुक्त को फोन लगा दिया शिवराज ने जल्द से जल्द जलापूर्ति व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए

Dakhal News 19 May 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.