Dakhal News
21 January 2025कमलनाथ और उमा ने सरकार पर उठाए सवाल
शहडोल में रेत माफियाओं द्वारा पटवारी की हत्या के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। इस पूरे मामले में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। तो वहीँ भाजपा की कद्दावर नेता उमा भारती ने भी अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहडोल जिले में रेत माफियाओं के द्वारा पटवारी की हत्या के बाद शिवराज सरकार कटघरे में आ गई है। विपक्ष के साथ भाजपा के अपने नेताओं ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि शहडोल में रेत माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने गए पटवारी प्रसन्न सिंह को ट्रैक्टर से कुचलकर मार देने की जघन्य वारदात सामने आई है, यह पहला मौका नहीं है जब मध्य प्रदेश में रेत माफिया ने इस तरह से किसी सरकारी व्यक्ति को कुचल कर मार दिया हो, मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के दौरान पनपा भ्रष्टाचार और घोटालों के कारण यह स्थिति बनी है। वही पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की कद्दावर नेता उमा भारती ने अपनी ही सरकार को घेरे में लेते हुए एक्स पर लिखा। शहडोल के ब्यौहारी में खनन माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने के कारण एक सरकारी कर्मचारी की हत्या, मध्य प्रदेश की सारी व्यवस्था समाज, शासन, प्रशासन सबके लिए कलंक एवं शर्मनाक है, अपराधियों पर कठोरतम कार्यवाही हो।
Dakhal News
28 November 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|