
Dakhal News

कहीं पानी नहीं है ,तो कहीं घुटनों तक पानी
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा बीजेपी के दावे खोखले
चुनाव आते ही पार्षद प्रत्याशी विकास के साथ जीत के दावे करने लगते हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही होती है भोपाल के वार्ड नंबर दो से काई सालों से बीजेपी का पार्षद होने के बावजूद लोग पीने के पानी , सड़क और ड्रैनेज की समस्या से परेशान रहे लेकिन एक बार फिर पार्षद चुनाव आये और प्रत्याशियों ने विकास और सुविधाओं का दम भरना शुरू कर दियाभोपाल का वार्ड नंबर दो आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है गर्मी में जहां पीने के पानी की समस्या बन जाती है वहीं बरसात में गलियों में घुटनों तक पानी भर जाता है ड्रेनेज सिस्टम तो जैसे नाम मात्र का ही बना हो और काम जनप्रतिनिधियों और पार्षदों के वादों में ही नजर आता है कई साल तक यहां बीजेपी के पार्षद चुनाव जीतते रहे वादे और दावे किये लेकिन विकास के नाम पर लोगों को ठगा गया रहवासियों की माने तो उनको सुविधाओं के नाम पर सिर्फ ठगा गया है और फिर चुनाव आते ही बीजेपी वही बिजली सड़क पानी और योजनाओं का हवाला दे रही है बस्तियों की स्थिति बदतर हो गई है बच्चों और महिलाओं को भी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता वार्ड दो से बीजेपी कांग्रेस और अब तो आम आदमी पार्टी ने भी जीत का दावा किया है कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी शीलेन्द्र सोनू तोमर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की बीजेपी के वादे खोखले हैं बीजेपी के कई वर्षों से यहां पार्षद है लेकिन जनता आज भी पीने के पानी के साथ सुविधाओं के लिए तरस रही है वृद्धों को पेंशन नहीं मिल पा रही है सड़क के हाल बेहाल हैं कांग्रेस प्रत्याशी जनता के बीच पहुँच कर लोगों की समस्याओं को समझ रही हैं
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |