
Dakhal News

देश की अमन और शांति की कामना की
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रविवार को मध्यरात्रि में 2:30 बजे आषाढ़ी एकादशी पर महाराष्ट्र के पंढरपुर पहुंचकर भगवान विट्ठोबा के दर्शन किये उन्होंने पंढरपुर में स्थित मध्यप्रदेश भक्त सदन में पंढरपुर यात्रा में आये वारकरियों के साथ भजन कीर्तन किया और देश की अमन शांति की कामना की भगवान विट्ठोबा के दर्शन के बाद दिग्विजय सिंह ने सभी वारकरियों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान विट्ठल से प्रार्थना है कि देश में अमन, शांति और भाईचारा बना रहे सभी खुशहाल हों तरक्की करें उन्होंने कहा कि जब तक हममें जान है, शरिर में सांस है तब तक हर वर्ष, हर आषाढ़ी एकादशी पर पंढरपुर वारी में शामिल होने और भगवान विट्ठोबा के दर्शन करने का सौभाग्य मिले आज आषाढ़ी एकादशी के शुभ अवसर पर दो सालों बाद पंढरपुर में विट्ठोबा के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ दो साल तक कोरोना के कारण दर्शनों पर प्रतिबंध था सन् 1992 से हमारे भूतपूर्व राष्ट्रपति स्व डॉ शंकरदयाल शर्मा की प्रेरणा से लगातार हर वर्ष दर्शन करता रहा हूँ इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा की मध्यप्रदेश के इंदौर, बैतूल, छिंदवाड़ा आदि ज़िलों के हज़ारों लोग विठ्ठोबा के दर्शनों के लिए पंढरपुर जाते हैं उनकी सुविधा के लिए मैंने पंढरपुर में मध्यप्रदेश भवन का निर्माण करवाया था 2004 के बाद भाजपा सरकार ने उसके रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जिसके कारण उसकी बुरी दशा है मुख्यमंत्री जी से मेरा अनुरोध है कि उसके रख रखाव का उचित प्रबंध करें या महाराष्ट्र सरकार के भगवान विठ्ठल मंदिर ट्रस्ट को रख रखाव के लिए सौंप दें।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |