
Dakhal News

मिश्रा :दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी बीजेपी
नरोत्तम का राहुल गांधी ,दिग्विजय सिंह पर निशाना ,मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने गुजरात एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर कहा कि गुजरात में बीजेपी दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के रुझान आपने एग्जिट पोल में देख लिए होंगे इस मौके पर पूर्व सीएम दिग्विजय पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ऐसा काम करते ही क्यों हैं की न्यायालय को बीच में आना पड़े और मानहानि की नौबत आ जाए। गुजरात विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों से भाजपा उत्साहित है भाजपा गुजरात में रिकॉर्ड सातवीं बार सरकार बनाती दिख रही हैं एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमें यकीन है कि इन नतीजों ने जो दिखाया है, मतगणना के बाद इससे भी अच्छे नतीजे आएंगे कांग्रेस का एग्जिट तय है मोदीजी के राष्ट्र को उन्नति पर ले जाने के कार्यों पर जनता ने मोहर लगाई हैं वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के रुझान आपने एग्जिट पोल में देख लिए होंगे सच तो यह है कि जहां-जहां पर पड़े संतन के, तहां-तहां बंटाधार इंदौर के लॉ कॉलेज मामले को लेकर मिश्रा ने कहा लेखक और पब्लिशर की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं लेखिका डॉ. फरहद खान की PHD की डिग्री वापस लेने के लिए भी पत्र. लिखा जाएगा गृह मंत्री ने कहा उनकी जल्द गिरफ्तारी होगी वहीं दिग्विजय सिंह पर हुए मानहानि केस को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा दिग्विजय सिंह ऐसा बोलते ही क्यों हैं कि न्यायालय को बीच में आना पड़े और मानहानि की नौबत आ जाए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |