
Dakhal News

खातेगांव (4 जनवरी, 2025): कांग्रेस ने खातेगांव नगरीय क्षेत्र में भूमि पट्टा और आवास की समस्याओं को लेकर एसडीएम प्रिया चंद्रावत को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में कांग्रेस ने सरकार से अपील की है कि खातेगांव के नागरिकों को जल्द से जल्द भूमि का पट्टा और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ दिलाए जाएं। साथ ही, कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर इस मुद्दे का समाधान नहीं हुआ, तो पार्टी को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
कांग्रेस की मांगें और आरोप
महिला कांग्रेस नेत्री संगीता यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह ज्ञापन एसडीएम प्रिया चंद्रावत को सौंपा। संगीता यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "खातेगांव नगर के विभिन्न स्थानों पर कई वर्षों से रह रहे परिवार आज भी भूमि पट्टे से वंचित हैं। शासन की उदासीनता के कारण ये परिवार विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने से भी वंचित हैं। हम चाहते हैं कि राजस्व एवं नगर परिषद में नामांतरण और नवीन पट्टे के आधार पर सभी पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिले।"
कांग्रेस का आंदोलन की चेतावनी
संगीता यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर प्रशासन और सरकार इस मामले पर शीघ्र कार्रवाई नहीं करती है, तो कांग्रेस को मजबूरन आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उनका कहना था कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करेगी और जरूरत पड़ी तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |