Dakhal News
21 January 2025भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिस वजह से भारत का विभाजन हुआ और पाकिस्तान एक अलग देश बनाया गया, ऐसे में बचा हुआ भारत हिंदू राष्ट्र ही है उन्होंने युवाओं को नशे से दूर करने के लिए हनुमान चालीसा क्लब बनाने की बात भी कही उन्हों एकः नशा मुक्ति के लिए सकारात्मक पहल जरुरी है विरोध करने की जगह नशे से बड़ी एनर्जी युवाओं को देना होगी भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बयान दिया है विजयवर्गीय ने कहा कि जिस वजह से भारत का विभाजन हुआ और पाकिस्तान एक अलग देश बनाया गया, ऐसे में बचा हुआ भारत हिंदू राष्ट्र ही है उन्होंने पंजाब में खालिस्तान मुद्दे को लेकर चल रहे बवाल पर कहा कि पंजाब को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार चिंता से काम कर रही है अच्छे परिणाम ही आएंगे विजयवर्गीय ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर करने के लिए युवाओं को हनुमान चालीसा से जोड़ेंगेउन्होंने कहा, इंदौर के सोशल मीडिया एक्टिविस्ट के साथ बैठक की है हमने उनसे कहा कि आने वाले समय में आप ऐसे मीम्स बनाएं, जिससे प्रभावित होकर युवा हनुमान जी से जुड़ें मैं खुद भी इस पर लंबा काम करने वाला हूं युवाओं को नशे से दूर करने के लिए हनुमान चालीसा क्लब बनाएंगे विजयवर्गीय ने कहा कि हनुमान चालीसा सबका जवाब है आप हनुमान चालीसा की एक-एक चौपाई पढ़िए आपको लगेगा कि हर सवाल का जवाब उसमें है सकारात्मक रूप से लोगों को, समाज को जोड़ेंगे तो ये बुराई खत्म हो जाएगी
Dakhal News
22 March 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|