
Dakhal News

सत्ता का नशे में बीजेपी वाले
पूर्व सीएम एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने शनिवार को एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती को भी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने का न्योता दिया। कमलनाथ ने विश्वास सारंग पर भी निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ शनिवार को पीसीसी में कांग्रेस की परिवहन प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एक दिन पहले भी राज्य सरकार के मुख्यमंत्री से पोषण आहार घोटाले को लेकर इस्तीफे की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि यह विभाग मुख्यमंत्री के पास ही है।
कमलनाथ ने कहा कि 12 अगस्त को पोषण आहार की रिपोर्ट सीएजी ने सरकार को भेजी और 15 दिन में जवाब भी मांगा था। सीएजी ने नोटिस देकर जवाब मांगा था, लेकिन राज्य सरकार के पासकहने के लिए कुछ नहीं रहा, इसलिए जवाब ही नहीं दियागया। ऐसे मामले में कह देते हैं कि एफआईआर दर्ज करेंगे और थाने में कह देगे कुछ मत करना। क्या एडमिनिस्ट्रेशन ऐसा होना चाहिए कि जब घोटाला सामने आए तभी मुख्यमंत्री से इस पर जवाब मांगा जाना चाहिए। यह घोटाले होने के इंतजार में बैठे रहते हैं।
कमलनाथ ने राज्य सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, सीएम से मांगा इस्तीफा
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |