पद के लिए उमा भारती सीएम शिवराज पर बना रही हैं दबाव

शिवराज सरकार 7 लाख कर्मचारियों के साथ कर रही अन्याय, महिला छेड़खानी में कांग्रेस विधायकों के साथ हो रहा षड़यंत्र

नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने  पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पर निशाना साधते हुए कहा कि उमा भारती शिवराज सिंह पर दबाव बनाकर सीएम का पद लेना चाहती है इसलिए बार बार सरकार के खिलाफ जाने की धमकियां देती है इस मौके पर उन्होंने सरकार पर  कर्मचारियों  और आरक्षण को लेकर भी सवाल उठाये नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने शराबबंदी को लेकर उमा भारती के बयान पर  पलटवार करते हुए कहा कि उमा भारती संगठन में बड़ा पद चाहती हैं इसलिए वह शराबबंदी को लेकर सरकार पर दबाव बना रही हैं उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सात लाख कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है। आरक्षण को लेकर सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है दिग्विजय सिंह और कमलनाथ सरकार ने कर्मचारियों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया अपनाई थी कमलनाथ ने  तय किया था कि अधिकारी और कर्मचारियों को क्रमोन्नति दी जानी चाहिए इस सरकार ने केवल पदनाम दे दिया लेकिन वेतनमान नहीं बढ़ाया   प्रदेश में करीब 62 हजार कर्मचारी बिना प्रमोशन के रिटायर हो चुके हैं  वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज जगह-जगह बयान दे रहे कि हम पिछड़े वर्ग के हितैषी है कांग्रेस शासनकाल में आरक्षण को लेकर पहल हुई थी रोजगार के अवसर को भी शिवराज सरकार नहीं भुना पाई है। 

कांग्रेसी विधायकों के ट्रेन में महिला से बदतमीजी के मामले पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि घटनाक्रम पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं साफ तौर पर यह षड़यंत्र नजर आ रहा है इसमें भाजपा का हाथ होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता इसके अलावा पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में हैं। 

 

Dakhal News 9 October 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.