
Dakhal News

कमलनाथ ने पूरी यात्रा को किया एक्सपोज़
राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगने वाले मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ ने तो पूरी यात्रा को ही एक्सपोज़ कर दिया लेकिन कमलनाथ को जवाब देना होगा कि उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ गलत एफआईआर दर्ज क्यों करवाई
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने और कांग्रेस के लाइव ट्वीट किए जाने की बात स्वीकारने के बाद वे भाजपा के निशाने पर हैं वहीं इस मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि इस भारत जोड़ो यात्रा के अंदर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे और कमलनाथ ने पूरी यात्रा को एक्सपोज ही कर दिया उन्होंने कह दिया कि यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे और वो वहां पर लाइव चल रहा था जिसके कारण वो कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर अपलोड हो गया और हमने डिलीट कर दिया शर्मा ने कहा कि कमलनाथ जी आपको अब इस बात का जवाब देना पड़ेगा कि यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे और आपने स्वीकार किया तो फिर आपने हमारे कार्यकर्ताओं पर गलत एफआईआर क्यों की वीडी शर्मा ने कहा कि आपने जो मध्यप्रदेश की धरती पर कलंकित किया है...उसका जवाब आपको जनता को देना पड़ेगा आपको राहुल गाँधी को और भारत जोड़ो यात्रा का मध्यप्रदेश में नेतृत्व करने वाले दिग्विजय सिंह को प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता से माफ़ी मांगनी होगी शर्मा ने कहा आपने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश की धरती को कलंकित किया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |