कमलनाथ पर गरजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

कमलनाथ ने पूरी यात्रा को किया एक्सपोज़

राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगने वाले मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी  शर्मा ने कहा कि कमलनाथ ने तो पूरी यात्रा को ही एक्सपोज़ कर दिया लेकिन कमलनाथ को जवाब देना होगा कि उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ गलत एफआईआर दर्ज क्यों करवाई

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने और कांग्रेस के लाइव ट्वीट किए जाने की बात स्वीकारने के बाद वे भाजपा के निशाने पर हैं वहीं इस मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि इस भारत जोड़ो यात्रा के अंदर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे और कमलनाथ ने पूरी यात्रा को एक्सपोज ही कर दिया उन्होंने कह दिया कि यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे और वो वहां पर लाइव चल रहा था जिसके कारण वो कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर अपलोड हो गया और हमने डिलीट कर दिया शर्मा ने कहा कि कमलनाथ जी आपको अब इस बात का जवाब देना पड़ेगा कि यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे और आपने स्वीकार  किया तो फिर आपने हमारे कार्यकर्ताओं पर गलत एफआईआर क्यों की वीडी शर्मा ने कहा कि आपने जो मध्यप्रदेश की धरती पर कलंकित किया है...उसका जवाब आपको जनता को देना पड़ेगा आपको राहुल गाँधी को और भारत जोड़ो यात्रा का मध्यप्रदेश में नेतृत्व करने वाले दिग्विजय सिंह को प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता से माफ़ी मांगनी होगी शर्मा ने कहा आपने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश की धरती को कलंकित किया है। 

Dakhal News 5 December 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.