
Dakhal News

पशुपालकों के दूध पर की 1 रूपए की बढ़ोतरी
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पशुपालन लाइव फॉडर हार्वेस्टिंग शो में..हिस्सा लिया इस दौरान मंत्री ने किसानों को अच्छी तकनीक की नई मशीनें और उच्च कोटि के आहार में बारे में जानकारी दी मंत्री ने कार्यक्रम में पशुपालकों से खरीदे दूध पर 1 रुपए की बढ़ोतरी का आश्वासन दिया जो कि एक सप्ताह में सभी दूध डेयरी पर लागू हो जाएगा।
उत्तराखंड के सितारगंज में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पशुपालन लाइव फॉडर हार्वेस्टिंग शो एवं आई एफ ओ का उद्घाटन किया ..पशुपालन लाइव फॉडर हार्वेस्टिंग शो में पंजाब एग्रीकल्चर की तर्ज पर हार्वेस्टिंग एवं फार्मिंग मशीनरी की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमे एग्रीकल्चर से जुड़ी मशीनों की नई तकनीक को दर्शाया गया वहीं पशु पालकों के लिए अच्छी तकनीक की नई मशीनें और उच्च कोटि का आहार व अन्य तकनीकों के बारे में भी जानकारी दी गई जिससे पशुपालक दुग्ध उत्पाद बढ़ा सकें और उन्हें अधिक मुनाफा हो सके वहीं कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने महिला स्वरोजगार पर बात करते हुए आई एफ ओ के बारे में बात की उन्होंने बताया कि आई एफ ओ से जुड़कर महिलाएं बेहतर रोजगार से जुड़ रही हैं मंत्री ने कहा कि सरकार और मोदी जी के अनुसार वह किसान की आय दोगुनी करने के वादे पर लगातार काम कर रहे हैं इसी बीच उन्होंने पशुपालकों से खरीदे दूध पर 1 रुपये की बढ़ोतरी का आश्वासन दिया उन्होंने पशुपालकों से दूध खरीदने वाली डेयरी आँचल व अन्य डेरियों को मंच के माध्यम से दूध पर 1 रुपये की बढ़ोतरी का आदेश दिया जो कि एक सप्ताह में लागू हो जाएगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |