Dakhal News
21 January 2025
3 महीने के लिए 808 करोड़ 87 लाख 48 हजार रुपए पारित
भोपाल नगर निगम अंतरिम बजट पारित हो गया हैं जिसकी राशि 808 करोड़ 87 लाख 48 हजार रुपए हैं विपक्ष सिर पर काली पट्टी बांधकर अंतरिम बजट प्रस्तुत करने का विरोध करता रहा महापौर मालती राय ने बीस मिनट के अभिभाषण में कहा कि यह अंतरिम बजट 3 महीने के लिए है नगर निगम का अंतरिम बजट बहुमत के आधार पर पास कर दिया गया
विपक्ष के हंगामे के बिच नगर निगम भोपाल का अंतरिम बजट पास हो गया हैं पेश किया बजट को लेकर नेता प्रतिपक्ष शविस्ता जाकी ने कई सवाल भी खड़े किए हालाँकि बजट में किसी प्रकार का टैक्स नहीं बढ़ाया गया महापौर मालती राय ने कहा कि 'आचार संहिता लगने वाली है ऐसे में नया बजट नहीं ला पा रहे थे इसलिए हम 3 महीने के लिए अंतरिम बजट लाए हैं आचार संहित जैसे ही खत्म होगी तुरंत ही नया बजट लाया जाएगा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देशभर में सोलर सिटी बनाने का आव्हान किया गया है इसके लिए प्रदेश के दो शहरो में से भोपाल को 25 हजार का लक्ष्य देकर सोलर सिटी बनाने के लिए चुना गया है इसमें शासन 30 प्रतिशत सब्सिडी देगी और भोपाल नगर निगम इसमें सहयोग देकर संपत्तिकर में 6 प्रतिशत की छूट देगा सभी पार्षद इसमें सहयोग करेंगे इससे पहले नर्सिंग होम और हॉस्पिटल में बेड के हिसाब से लाइसेंस फीस का प्रस्ताव पास कर दिया था महापौर मलती राय ने स्ट्रीट डॉग को लेकर कहा कि एक जगह 200 स्ट्रीट डॉग को रखवाने
व्यवस्था की जा रही है इस प्रकार से तीन जगह स्ट्रीट डॉग को रखा जाएगा पीएफ की राशि को लेकर महापौर मलती राय ने कहा कि कमिश्नर के साथ बैठकर इस पर वार्तालाप हो चुकी है यह पुरानी राशि है
Dakhal News
11 February 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|