
Dakhal News

रामसेतु को काल्पनिक बताने पर कमलनाथ चुप रहे मिश्रा : राम की बात आती है तो कांग्रेस सवाल उठाती है ,एक परिवार के महिमा मंडल के लिए पूरी कांग्रेस सक्रिय
राजस्थान के मुख्यमंत्री के पीएम मोदी पर दिए बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा अब सच बोलना गुनाह हो गया है अशोक गहलोत ने सच कहा की पीएम मोदी के विदेश जाने राष्ट्र गौरवान्वित होता है सचिन पायलट को देश के प्रति सम्मान का भाव रखना चाहिए रामसेतु फिल्म देखने पर कांग्रेस के बयान पर मिश्रा ने कहा जब जब राम की बात आएगी कांग्रेस सवाल उठाएगी ही उन्होंने कहा कांग्रेस की केंद्र में सरकार के दौरान रामसेतु पर सवाल उठाए गए राम को काल्पनिक बताया गया और केंद्रीय मंत्री रहते कमलनाथ चुप बैठे रहे कमलनाथ को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।
अशोक गहलोत के पीएम मोदी को लेकर दिए बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा गहलोत सच बोल रहे हैं सारा विश्व बोल रहा मोदी वैश्विक नेता है उन्होंने कहा जब देश हित की बात आये तो सचिन पायलट को संकुचित सोच नहीं रखनी चाहिए सब जानते हैं गहलोत और सचिन के बीच विवाद है इसलिए उन्होंने गुलाम नबी आज़ाद का नाम लिया लेकिन देश के प्रति सम्मान का भाव रखना चाहिए वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस एक परिवार के लिए बैठक करती है एक परिवार के महिमा मंडल के लिए पूरी कांग्रेस सक्रिय दिखाई दे रही है उन्होंने कहा कांग्रेस समस्याओं पर यात्रा नहीं निकालती इनकी रुचि मध्यप्रदेश की समस्याओं पर नहीं है सिर्फ एक परिवार पर है।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कांग्रेस ने रामसेतु फिल्म देखने पर सवाल उठाया है रामसेतु फिल्म में कांग्रेस ने केंद्र में सरकार में रहते सवाल उठाए थे उस समय केंद्रीय मंत्री कमलनाथ थे लेकिन दुःख की बात है की जब राम और रामसेतु को काल्पनिक बताया गया आधारहीन होने का हलफनामा दिया गया तो मंत्री मंडल में बैठे कमलनाथ खामोश बैठे रहे पीड़ा इसी बात की है की जब जब राम की बात आएगी कांग्रेस सवाल उठाएगी मिश्रा ने कहा कमलनाथ जी को माफ़ी मांगनी चाहिए की उस वक्त मंत्रिमंडल में होते हुए भी चुप बैठे रहे कमलनाथ को खुद फिल्म देखनी चाहिए चाहे वैज्ञानिक वास्तविकता , या धार्मिक आधार पर देखनी हो उन्होंने कहा कमलनाथ हनुमान के भक्त है फिर क्यों राम पर सवाल उठाने पर खामोश रहे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |