
Dakhal News

नींव एनर्जी कम्पनी का एग्रीमेंट रद्द करने की हुई अपील
छिंदवाड़ा को जगमगाने के लिए लगभग 42 करोड़ का टेंडर दिल्ली की नींव एनर्जी को जारी किया गया था जिसमें कंपनी को छिंदवाड़ा शहर में 17 करोड़ के नए एलईडी लाइट को पुराने लाइट से बदलकर लगाना था मगर अब नगरीय निकाय के अध्यक्ष व विधायक ने सरकार से ये एग्रीमेंट रद्द करने की बात कही हैं परासिया विधानसभा के न्यूटन बड़कुई चांदामेटा तीनो नगरीय निकाय के अध्यक्ष विधायक ने स्ट्रीट लाइट विधुत व्यवस्था को लेकर नींव एनर्जी कम्पनी का विरोध जताते हुए भाजपा सरकार से ये एग्रीमेंट रद्द करने की बात कही हैं विधायक ने सीधा सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा ने खुद के लोगो को फायदा दिलाने के लिए भोपाल से ही नींव एनर्जी कम्पनी को टेंडर दिया जिससे नगरीय निकाय को परेशानी होती है नगरीय छेत्र पर कही भी जनप्रतिनिधि लाइट नहीं लगवा पा रहे हैं जिससे जनता के बीच जनप्रतिनिधियों को अपशब्द सुनना पड़ता है और नींव कम्पनी द्वारा जहां पर लाइट लगवाए गए है वो सारे घटिया है कुछ गलियों में अंधेरा रहता है कुछ जगह लाइट जलती ही नही जिनका दुष्परिणाम जनप्रतिनिधियों को भुगतना पड़ता है इसीलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस कम्पनी के एग्रीमेंट को रद्द करे वरना उग्र आंदोलन किया जाएगा
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |