गंगा सेवा समिति ने बीजेपी सरकार को घेरा, सीएम योगी को लिखा पत्र
Ganga Seva Samiti cornered BJP

श्रावण मास की शुरुआत होते ही कावड़ यात्रा शुरुआत हो जाएगी. लोग दूर दराज से कावड़ लेकर आते हैं और जलाभिषेक करते हैं. वहीं दूसरी ओर गंगा से जल को भरकर शिवालय पर जलाभिषेक किया जाता है. अलीगढ़ में मौजूद साकरा घाट को लेकर लोग चिंतित नजर आ रहे हैं, जिसमें गंगा सेवा समिति के पदाधिकारियों की तरफ से हवाला दिया है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी और केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है लेकिन अलीगढ़ में मौजूद साकरा घाट की हालत दयनीय है. इस ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है, जबकि इस घाट का सौंदर्यीकरण होना चाहिए. लंबे समय से गंगा सेवा समिति मांग कर रही है लेकिन प्रशासन और सरकारी कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है. यही कारण है कि उन्होंने एक पत्र योगी आदित्यनाथ को लिखा है.

 

'साकरा घाट पर रोज होती है दुर्घटनाएं''

 

अलीगढ़ में गंगा सेवा समिति ने एक बड़ा ऐलान किया है. सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि सरकार को साकरा घाट में मौजूद स्थलों को पक्का कराया जाए. लंबे समय से साकरा घाट के अलग-अलग स्थान कच्चे होने के चलते यहां रोज दुर्घटना होती है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है. कई बार इसकी मांग की गई है लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई. गंगा सेवा समिति ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखते हुए मांग की है कि इस घाट को तत्काल पक्का कराया जाए हर रोज यहां पर महिलाओं को गंगा स्नान के चलते परेशानी का सामना करना पड़ता है. अलग-अलग घाटों के सौंदरीकरण हो रहे हैं, लेकिन अलीगढ़ में मौजूद इकलौता घाट सकरा घाट पर अभी तक कोई सुविधा नहीं है. जर्जर हालत में यहां घाट मौजूद है. यहां ना तो मोक्ष धाम को सही तरीके से बनवाया गया है और ना ही इस जगह पर किसी भी तरह के सार्वजनिक भवनों का निर्माण किया गया.

 

जिससे लोग यहां पर मौजूद शव यात्रा के दौरान बारिश के समय में शवों को मुखग्नि दे सकें. यहां अव्यवस्था का नजारा है सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है अगर सरकार की तरफ से ऐसा नहीं किया जाता तो इस काम को वह समिति को सौंप दें. गंगा सेवा समिति इस घाट को तैयार करने के लिए सहमत है. हमें कुछ जमीन आवंटित कर दी जाए, जिससे उस जगह पर वहां पहुंचने वाली श्रद्धालुओं के लिए तमाम व्यवस्था का इंतजाम कर दिया जाए.

Dakhal News 19 July 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.