Dakhal News
भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार काे भोपाल के जंबूरी मैदान पर महिला महाशक्ति महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के मध्यप्रदेश आगमन से एक दिन पहले कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सियासी हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री से कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह पर कार्रवाई न करने पर सवाल पूछा है।
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शुक्रवार काे पत्रकार वार्ता काे संबाेधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल मप्र आ रहे हैं, महिला सशक्तिकरण की बात कही जा रही है। वादों के फूल खिलेंगे लेकिन प्रदेश की जनता के सवालों के जवाब नहीं मिलेंगे। महिला सशक्तिकरण सम्मेलन, मेट्रो उद्घाटन और हवाई अड्डों के लोकार्पण की आड़ में सच्चाई छुपाई जा रही है। महिला सशक्तिकरण के नाम पर सिर्फ मंच सजावट हो रही है। “भाषणों में नारी सम्मान, हकीकत में अपमान” भाजपा के मंत्री ने महिला सेना अधिकारी को “आतंकी की बहन” कहा- एफआईआर और सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट निर्देश के बावजूद मंत्री पद पर बरकरार हैं।
उमंग सिंगार ने सवालों की झड़ी लगाते हुए कहा कि स्वसहायता समूहों को आजीविका से नहीं जोड़ा गया है। आजीविका के लिए क्या योजना ला रहे हैं, लाड़ली बहनों को तीन हजार कब मिलेंगे, देश में महिला आरक्षण कब लागू होगा। हाईकोर्ट में सिर्फ 3 प्रतिशत महिला जज क्यों? मप्र पुलिस में 33 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी कब होगी। मेट्रो प्रोजेक्ट लेट होने से सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ, ये कर्ज कैसे चुकाया जाएगा, क्या मेट्रो टिकिट मंहगा होगा। मप्र के हवाई अड्डों पर क्षमता से कम पैसेंजर्स क्यों है। भोपाल में अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा कब शुरू होगी। आदिवासी, पिछड़ों, देवी अहिल्या की बात की जा रही है, लेकिन बजट कितना है। केंद्रीय परियोजनाओं का पैसा कम क्यों आने लगा, प्रधानमंत्री मोदीजी को इन सबको लेकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए ।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |