
Dakhal News

बर्बाद कांग्रेस करने को दो ही DK हैं काफी
एमपी के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को निशने पर लिया और कहा कांग्रेस के पास पहले से ही D k है। D मतलब दिग्विजय सिंह K मतलब कमलनाथ कांग्रेस को बर्बाद करने को दो ही d k काफी बाहर के d k आएंगे तो अंजाम ए कांग्रेस क्या होगा। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मध्यप्रेदश कांग्रेस में D k शिवकुमार की एंट्री को लेकर कहा कांग्रेस के पास पहले से ही D k है D मतलब दिग्विजय सिंह K मतलब कमलनाथ बर्बाद कांग्रेस करने को दो ही dk काफी हैं। बाहर के dk आएंगे तो अंजाम ए कांग्रेस क्या होगा। कमलनाथ जी अगर विश्वास करना है तो d k पर मत करो सुरेश पचौरी, अरुण यादव,भूरिया जी घर बैठे है इन पर विश्वास करके इनसे काम लो, आयातित लोगों से काम नहीं चलने वाला अब मप्र की जनता समझ गयी है।पवन खेड़ा के cm चेहरे को लेकर दिए बयान पर मिश्रा ने कहा वो स्वयं भू बने बैठे थे, भावी नेता है अवश्यम्भावी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस की जरूरत है खेड़ा ने इन सब पर पानी फेरा है। यह बात उन्होंने स्पष्ट कर दी है तो यह मान कर चलिए 26 मई को जो बैठक है। उसमें भावी वगैरह सब स्पष्ट हो जाएगा। मिश्रा ने किसान कर्ज माफ़ी पर कहा राहुल गांधी भूले थोड़ी होंगे कि किस तरह से उनसे 2 लाख के कर्जे का झूठ बुलवाया था मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते उनकी किरकिरी करवाई थी कमलनाथ ने इसलिए कमलनाथ को अब समझ जाना चाहिये।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |