Dakhal News
21 January 2025मुस्लिमों को संगठित और हिन्दुओं को बांटती है कांग्रेस
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा था की बीजेपी हरियाणा के नूंह की तरह दंगे कराने की योजना मध्य प्रदेश में बना रही है अब दिग्विजय सिंह के इस बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा की कांग्रेस की सियासत का सिर्फ इतना सा फसाना है बस्ती भी जलानी है और मातम भी मानना है कांग्रेस दंगों का डर दिखाकर मुसलमानों को संगठित करती है और हिन्दुओं को जातियों में बांटती है दिग्विजय सिंह ने प्रदेश में दंगे कराने का पेटेंट ले रखा है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बीजेपी के दंगा कराने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा की कांग्रेस की राजनीति को पूरा देश जनता है अल्पसंख्यकों को दंगे का डर दिखाकर संगठित करती है और हिन्दुओं को जातियों में बांटकर बिखराव पैदा करती है दिग्विजय सिंह ने दंगे कराने का पेटेंट ही करवा लिया है दिग्विजय सिंह सिर्फ लोगों को उकसाते हैं वही कॉंग्रेस चुनाव समिति की बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के शामिल नहीं होने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये कमलनाथ की चक्की है जो कमलनाथ को पसंद नहीं है वो कांग्रेस की औपचारिक बैठकों से गायब होते दिखेंगे अजय सिंह वरिष्ठ नेता हैं लेकिन कमलनाथ उनको पसंद नहीं करती हैं।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की भारतीय जनता पार्टी कहने में नहीं करने में विश्वास रखती है और यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि जमाना कह रहा है 1 करोड़ 36 लाख लोग आज गरीबी से निकलकर बाहर आ रहे हैं कांग्रेसी सिर्फ बुराई कर सकते हैं बराबरी नहीं इनका काम ही है बुराई करना और भारतीय जनता पार्टी का काम गरीबों का कल्याण करना है हम लगातार मेहनत कर रहे हैं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की कांग्रेस केवल परिकल्पना करती है धरातल पर कुछ नहीं करती है दिग्विजय सिंह के 10 साल के राज में गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा बता पाना मुश्किल था उनकी सरकार में बिजली कभी-कभी आती थी शिवराज की सरकार में बिजली कभी-कभी जाती है।
Dakhal News
20 August 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|