Dakhal News
महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, सरकार भी बन चुकी है, लेकिन सियासी पारा अब भी हाई है। आज से शुरू हुए विशेष सत्र में शिवसेना के उद्धव गुट के विधायकों ने शपथ लेने से इनकार कर दिया, जिससे विधानसभा का माहौल और गरमाया।
महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हुआ है, जिसमें सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा रही थी. इस दौरान, उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना ने शपथ लेने से इनकार कर दिया, और इसके बाद विरोध स्वरूप सदन का वॉकआउट कर दिया. आदित्य ठाकरे ने इसका कारण बताया कि उन्हें EVM पर संदेह है और यह जनादेश नहीं है. उनका कहना था कि अगर यह जनता का जनादेश होता, तो लोग इसे लेकर खुशी और उत्साह दिखाते, लेकिन कहीं से भी कोई जश्न नहीं दिखाई दिया.
आज महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र में शपथ ग्रहण के दौरान, उद्धव ठाकरे गुट के विधायकों ने शपथ लेने से इंकार कर दिया. उनका कहना था कि ईवीएम पर उनका विश्वास नहीं है, और यह जनादेश नहीं है. आदित्य ठाकरे ने मीडिया से कहा कि अगर यह जीत सच में जनता की होती, तो लोग इसे लेकर खुश होते और जश्न मनाते, लेकिन ऐसा कहीं भी नहीं हुआ. इस कदम से महाराष्ट्र में सियासी घमासान और तेज हो गया है, और सवाल उठने लगे हैं कि महाराष्ट्र की राजनीति में आगे क्या होगा
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |