Dakhal News
21 January 2025कांग्रेस के प्रदर्शन : पुलिस ने वाटर कैनन चलाई
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने राजभवन घेराव के दौरान शक्ति प्रदर्शन किया और जनहित में भाजपा सरकार को उखाड़ फैंकने का आव्हान लोगों से किया प्रदर्शन के दौरान कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता बेहोश हो गए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने वॉटर केनन का इस्तेमाल किया भोपाल में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया जवाहर चौक से राजभवन का घेराव करने निकले कांग्रेस नेताओं ने रंगमहल के नजदीक लगाए बैरिकेड तोड़ दिए कार्यकर्ता पैदल ही आगे बढ़े, जबकि कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और दूसरे बड़े नेता ट्रक पर सवार थे पुलिस ने रंगमहल चौराहे पर 100 मीटर के अंदर दो बैरिकेड लगाए थे पहला बैरिकेड तोड़ते हुए कांग्रेस नेताओं ने दूसरे बैरिकेड की ओर दौड़ लगा दी और इस पर चढ़ गए यहां पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए वॉटर कैनन से पानी का तेज प्रेशर मारकर कांग्रेस नेताओं को खदेड़ा जहाँ गिरने से कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए भिंड युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. राजकुमार के हाथ में चोट लगी वहीँ सतना से आया एक कार्यकर्ता बेहोश हो गया उसे हॉस्पिटल ले जाया गया पुलिस ने विधायक जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी समेत 50 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया पुलिस कार्यकर्ताओं को 3 बसों में भरकर प्रदर्शन स्थल से लेकर रवाना हुई डीसीपी सांई कृष्ण थोटा ने बताया, प्रदर्शन में 5 हजार की भीड़ थी जवाहर चौक से पैदल मार्च शुरू होने से पहले सभा में पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा, सबसे बड़ी परीक्षा अगले 6 महीने में आपकी निष्ठा की है विश्वास है कि अगर जिस निष्ठा से आपने कांग्रेस का झंडा 18 साल उठाया है, आप अपनी कमर कस लें तो कोई नहीं रोक सकता यह कांग्रेस की नहीं, मध्यप्रदेश के भविष्य की बात है उन्होंने कहा, मध्यप्रदेश में हर वर्ग परेशान है भटकता नौजवान, दुखी किसान, व्यापारी सब परेशान घूम रहे हैं आपको अपना सिर नहीं झुकाना, छाती ठोंक कर कहिए कि 15 महीने की सरकार में हमने क्या-क्या किया नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा, आज पूरे प्रदेश में बदलाव की लहर है बेईमान सरकार को उखाड़ने के लिए यह प्रदर्शन है।
Dakhal News
13 March 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|