मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट उद्यान में लगाया गुलमोहर और सप्तपर्णी का पौधा
bhopal, Chief Minister Chouhan, planted Gulmohar , Saptparni saplings

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट उद्यान में गुलमोहर का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ परपीड़ा सेवा समिति के एस.के. कोहली, राधेश्याम साहू, वल्लभ डोंगरे और डी.सी. भट्ट ने सप्तपर्णी का पौधा रोपा।

 

बता दें कि समिति, जन-सहयोग से निर्धन गरीब मरीजों के सेवा कार्य के साथ पर्यावरण और स्वच्छता के क्षेत्र में भी सक्रिय भागीदारी निभा रही है। समिति ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पौध-रोपण भी किया है। जरूरतमंद मरीजों को महंगी दवाई और इंजेक्शन उपलब्ध कराने और विभिन्न प्रकार की जांच जैसे सीटी स्केन, एमआरआई, किडनी के ऑपरेशन में मदद करती है। साथ ही समिति द्वारा जरूरतमंद मरीजों को पौष्टिक आहार, अन्य आवश्यक सामग्री, दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण उपलब्ध कराने तथा निर्धन बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था एवं गरीब परिवारों को आवश्यकता पड़ने पर सहयोग किया जाता है। समिति, नेत्रदान और देहदान के लिए भी लोगों को प्रेरित कर रही है।

 

उल्लेखनीय है कि गुलमोहर को विश्व के सुंदरतम वृक्षों में से एक माना जाता है। गुलमोहर की पत्तियों के बीच बड़े-बड़े गुच्छों में खिले फूल, इस वृक्ष को अलग ही आकर्षण प्रदान करते हैं। गर्मी के दिनों में गुलमोहर के पेड़, पत्तियों की जगह फूलों से लदे रहते हैं। यह औषधीय गुणों से भी समृद्ध है। वहीं, सप्तपर्णी का पौधा, सदाबहार औषधीय वृक्ष है, जिसका आयुर्वेद में बहुत महत्व है। इसका उपयोग विभिन्न औषधियों के निर्माण में किया जाता है।

Dakhal News 22 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.