
Dakhal News

विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। राहुल ने सुरनकोट में कहा- PM मोदी के आत्मविश्वास में कमी आई है। आज उनसे जो भी विपक्ष कराना चाहता है, वह कराता है। भाजपा भाई-भाई को लड़वाती है।
जो 56 इंच की छाती वाले नरेंद्र मोदी पहले थे, अब वे वैसे नहीं हैं। लोकसभा में उनके सामने खड़ा होता हूं। मुझे साफ दिखता है कि उनका आत्मविश्वास खत्म हो गया है। वे कानून लाते हैं, हम उनके सामने खड़े हो जाते हैं, वे कानून पास नहीं कर पाते हैं।
सुरनकोट के बाद राहुल श्रीनगर के शाल्टेंग निर्वाचन क्षेत्र में भी रैली करेंगे। यहां वे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा के लिए समर्थन मांगेंगे। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए प्रचार अभियान आज ही खत्म हो रहा है। 25 सितंबर को 26 सीटों के लिए वोटिंग होगी।
राहुल की स्पीच की 3 बड़ी बातें...
1. BJP पर नफरत फैलाने का आरोप
BJP के लोग जम्मू-कश्मीर में और बाकी स्टेट में 24 घंटा नफरत और हिंसा फैलाते हैं। ये और कुछ जानते नहीं है। ये सिर्फ नफरत फैलाना जानते हैं। इनकी राजनीति भी नफरत की राजनीति है। आप जानते हैं, नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता है।
ये लोग बांटने का काम करते हैं। जहां भी जाते हैं, एक जात को दूसरी जात से, एक धर्म को दूसरे धर्म से ये बांटते हैं और लड़ाने की बात करते हैं। ये लोग गुर्जर भाई को भी लड़ाने की कोशिश करते हैं। ये इनका जो प्रोजेक्ट है, यह फेल होगा। हम सबको एक साथ लेकर सबके हक को देकर हम आगे बढ़ेंगे।
नफरत को सिर्फ मोहब्बत से काटा जाता है। इसलिए ये जो विचारधारा की लड़ाई है, एक तरफ नफरत फैलाने वाले लोग हैं, दूसरी तरफ मोहब्बत फैलाने वाले लोग हैं। हमारा मैसेज है कि नफरत से किसी को फायदा नहीं होता है। नफरत के बाजार में हर स्टेट में हमने मोहब्बत की दुकान खोली।
2. PM के आत्मविश्वास पर
मोदी जी की साइकोलॉजी को हमने तोड़ दिया है। उनके चहरे पर साफ दिखता है कि जो पहले नरेंद्र मोदी थे अब वो नहीं रहे। चुनाव के दौरान उन्होंने कहा कि मैं तो बायोलोजिकल नहीं हूं, मतलब मेरा डायरेक्टली कनेक्शन ऊपर है, मैं डायरेक्ट बात करता हूं। इससे पता चलता है कि उनका आत्मविश्वास टूट गया है।
3. जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड दिलाने की मांग
हिंदुस्तान में पहले यूनियन टेरिटरी को स्टेट में बदला गया है। बहुत बार हुआ है कि यूनियन टेरिटरी को स्टेट में बदला गया है। स्टेट के दो भाग भी किए हैं। मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ निकाला गया। झारखंड बिहार में से बनाया गया, लेकिन पहली बार किसी स्टेट को UT बनाया गया।
आपका लोकतांत्रिक हक आपसे छीना गया है। यह हिस्ट्री में पहली बार हुआ है। हमारी मांग है कि एक बार फिर आपको स्टेट का हक दिया जाए। नोटबंदी, गलत जीएसटी लागू किया। छोटे बिजनेसमैन को इन्होंने खत्म किया। इससे हिंदुस्तान में कहीं भी रोजगार नहीं मिल पा रहा है। यही हालात जम्मू-कश्मीर में है।
आज बाहर के लोग यहां का फैसला लेते हैं। आपकी सरकार को चलाने में आपकी आवाज ही नहीं है। आपकी सरकार दिल्ली से चलती है। हम चाहते थे कि चुनाव से पहले आपको स्टेटहुड मिल जाना चाहिए था। चुनाव के बाद हम पूरा दबाव डालेंगे कि आपको स्टेटहुड मिल जाए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |