2023 में मप्र सहित छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बनेगी भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकारःसिंधिया
indore,BJP

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी की सोच और विचारधारा स्पष्ट है। भाजपा की नींव दो मुद्दों पर आधारित है-पहला एकात्म मानववाद जो एक आध्यात्मिक विचारधारा है और दूसरा अंत्योदय, यही हमारे गाइडिंग प्रिंसिपल्स है। हमारी धारणा और हमारा संकल्प है और इसी के तहत प्रधानमंत्री ने विगत 7 वर्षों में लोकोन्मुखी सरकार को पूरे देश में स्थापित किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विगत 2 वर्ष के कठिन समय में भी प्रदेश के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि आने वाले 2023 में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी।

 

यह बातें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर में भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही। केंद्रीय मंत्री सिंधिया अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में भारत सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन गंगा, जिसमें यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों को किस तरह देश वापस लाया गया और किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, इन अनुभवों को साझा किया।

 

बैठक में वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, वरिष्ठ नेता गोपीकृष्ण नेमा, गोविंद मालू, प्रवक्ता उमेश शर्मा, टीनू जैन, घनश्याम शेर, प्रमोद टंडन, ज्योति तोमर, दिव्या गुप्ता, मुद्रा शास्त्री उपस्थित रहे।

 

सिंधिया ने इस मौके पर नवनियुक्त नगर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी और कहा कि सत्ता से अधिक ताकतवर संगठन होता है। हमें सरकार की योजनाओं को किस बेहतर ढंग से वंचित वर्ग तक पहुंचाया जाए इस और ध्यान देना है।

 

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मै भारतीय जनता पार्टी का एक साधारण कार्यकर्ता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी को जिस तरह दिशा निर्देश और नेतृत्व दिया है, यह उसी का फल है कि एक ऐतिहासिक नतीजा जनता ने डबल इंजन की सरकार के रूप में उत्तर प्रदेश को दिया है। एक ओर केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो दूसरी ओर प्रदेशों में हमारा सक्षम नेतृत्व।

Dakhal News 13 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.