मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट उद्यान में लगाए कदम्ब और केसिया के पौधे
bhopal,CM Chouhan ,planted kadamba, cassia plants

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट उद्यान में कदम्ब और केसिया का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ लायंस क्लब की डॉ. सीमा सक्सेना, सुयश कुलश्रेष्ठ तथा सुषमा कुलश्रेष्ठ ने भी पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं को विशेष रूप से स्वच्छता गतिविधियों में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं संस्था के साथियों को समस्त पुनीत कार्यों एवं प्रयासों के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

 

बता दें कि लायंस क्लब ने भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों जैसे भदभदा विश्रामघाट, चित्तौड़ कॉम्प्लेक्स के बाहर, लहारपुर वन पार्क, कलियासोत डेम आदि पर लगभग 600 पौधे लगाए हैं। पॉलीथीन फ्री भोपाल के लिए क्लब के माध्यम से कपड़ों के थैलों का वितरण और नगर निगम के सहयोग से रहवासी सोसायटियों में गीले कचरे का निस्पादन कर कम्पोस्ट यूनिटों का निर्माण कराया जा रहा है।

 

गौरतलब है कि कदम्ब, आयुर्वेद में अपने औषधीय गुणों के लिए प्रसिद्ध है। इसके फूलों का विशेष महत्व है। प्राचीन वेदों और रचनाओं में कदम्ब के सुगन्धित फूलों का उल्लेख मिलता है। केसिया की छाल और पत्तियों का उपयोग आयुर्वेदिक दवाएँ बनाने में किया जाता है।

Dakhal News 13 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.