Dakhal News
30 October 2024सरकार 10 मार्च तक लेगी चना सरसों मसूर
शिवराज सरकार ने एक बार फिर किसानों के हित में चना, सरसों मसूर की फसलों का खरीदी पंजीयन को 25 फरवरी से बढ़ाकर 10 मार्च तक कर दिया है कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश में किसानों के लिए उनकी संवेदनशील सरकार है मैं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले किसान हैं बाद में मंत्री इसलिए हम लगातार किसानों के हित के फैसले लेते रहेंगे कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें तनिक भी घबराने की जरूरत नहीं है सरकार उनका एक-एक दाना खरीदेगी उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को भी हमने 25% फसल खरीदी का प्रस्ताव भेज दिया है जिसकी शीघ्र अनुमति प्रदेश को प्राप्त हो जाएगी पटेल ने कहा कि प्रदेश में सरकार ने सरसों, राई, रायरा को सरसों प्रजाति में ही माना है इसलिए किसान भाइयों को मैं बताना चाहता हूं कि जिन्होंने अपनी फसल का नाम राई रायरा लिखवाया है उसे सरसों प्रजाति का मान कर ही सरकार खरीदी करेगी उन्होंने बताया कि पोर्टल में आई दिक्कतों को ठीक कर लिया गया है उन्होंने कहा कि इस बार खुशखबरी है कि फसलों की बंपर पैदावार हुई है किसानों के हर कदम पर सरकार किसानों के साथ खड़ी हुई है।
Dakhal News
25 February 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|