Dakhal News
21 January 2025रोजगार नहीं मिलने से नाराजगी
सिंगरौली में विस्थापित किये गए लोग रोजगार नहीं मिलने से खासे नाराज हैं। मज़बूरी में इन लोगों को रोजगार पाने के लिए एनसीएल अमलोरी महाप्रबंधक कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। सिंगरौली जिले में स्थित एनसीएल अमलोरी महाप्रबंधक कार्यालय के सामने विस्थापित किये गए लोगों को रोजगार पाने के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। एनसीएल अमलोरी मे ओवर वर्डन का कार्य कर रही कलिंगा कंपनी मे स्थानीय भरुहा दसौती, नंदगांव अमलोरी कचनी के लोगों को रोजगार नहीं दिए जाने व कलिंगा कंपनी के अधिकारीयों पर पैसे लेकर ओबी कंपनी में भर्ती करने का आरोप लगाया है। वहीं विस्थापित नेता रामबृज कुशवाहा ने कहा है कि जब तक प्रभावित लोगों को कलिंगा कंपनी में रोजगार र नहीं मिलता है तब तक हम लोगों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
Dakhal News
21 December 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|