
Dakhal News

समरस पंचायतें बनाने की हो पहल
निर्विरोध पंचायत चुनाव पर दिया ज़ोर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन और नरसिंहपुर जिले की बैठक ली...बैठक में क्षेत्रीय विधायक और मंत्री प्रभुराम चौधरी , प्रभारी मंत्री विजय शाह मौजूद रहेइस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय विधायक व् मंत्री से कहा की... अपने क्षेत्रों में कुछ समरस पंचायतें बनाने की पहल करे जहां निर्विरोध चुनाव होमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन और नरसिंहपुर जिले की बैठक बैठक में उन्होंने निर्विरोध पंचायत चुनाव पर ज़ोर डाला हैमुख्यमंत्री चौहान ने बैठक में क्षेत्रीय विधायक और मंत्री प्रभुराम चौधरी से कहा की पंचायत के चुनाव होने वाले हैंआप देखें, कुछ पंचायत 'समरस पंचायत' घोषित हों जिनमें निर्विरोध चुनाव होंआप पंचायत के लोगों को जोड़ें, उन्हें प्रोत्साहित करेऐसी पंचायतो में हम प्राथमिकता के आधार पर गरीब कल्याण की योजनाओं को शत प्रतिशत सैचुरेट करने के प्रयास करेगेचौहान ने निर्विरोध पंचायत चुनाव पर ज़ोर देते हुए कहा...क्या हम कुछ पंचायतों को प्रेरित कर सकते हैं निर्विरोध चुनाव के लिए उन्हें हम "समरस पंचायत" कहेंगे समरस पंचायतों में कुछ सुविधाएं हम देंगे जैसे, वहां विभिन्न योजनाओं के जितने भी हितग्राही हैं सभी को आउट ऑफ द वे जाकर एक साथ लाभान्वित कर देंगे उन्होंने कहा पंचायत के चुनाव में कई बार लड़ाई झगड़ा बहुत बढ़ता हैएक कोशिश ये हो की कुछ पंचायत ऐसी हो जो आपसी सहमति से बने यानी "समरस पंचायत " हो वहां चुनाव नहीं होंगे हम मिलकर तय करेंगेऐसे गांव में हम गरीब कल्याण और बाकी योजनाओं को शत प्रतिशत सैचुरेट कर देंगेशिवराज ने कहा "मैं मानता हूं कठिन काम है" लेकिन, कई जगह हो सकता है और जहां हो सकता हैं वहां आप लोग करो
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |