Dakhal News
14 September 2024
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग उठी है. हाईकोर्ट एडवोकेट और भाजयुमो के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. पत्र में सुमित मिश्रा ने सज्जन सिंह वर्मा पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया है. सुमित मिश्रा ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश हिंसा का उदाहरण देकर सज्जन सिंह वर्मा ने भारत में भी लोगों को मारपीट और कत्लेआम करने के लिए भड़काया है. उन्होंने दावा किया कि वर्मा का बयान स्पष्ट रूप से देशहोद्र का बनता है. सुमित मिश्रा ने पत्र में आरोप लगाया है, ''कांग्रेस के नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी जाकिर नाइक से चंदा लिया है. चंदे का उद्देश्य भारत में हिंसा और दंगे भड़काना है''. मिश्रा का कहना है कि सज्जन सिंह वर्मा का बयान देश को दंगे की आग में झोंकने वाली नापाक साजिश का हिस्सा लगता है. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री से आग्रह किया है कि सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ देशद्रोह की धारा में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए.
'कांग्रेस नेता के खिलाफ देशद्रोह का मामला हो दर्ज'
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत में भी लोग प्रधानमंत्री आवास में घुस सकते हैं. कल इंदौर में प्रदर्शन के दौरान सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, "बांग्लादेश में लोगों ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भवन में एंट्री दर्ज करा दी है. अब भारत का नंबर है." उन्होंने आगे कहा, " एक दिन गलत नीति के कारण प्रधानमंत्री आवास में भी घुसकर जनता कब्जा करेगी." बीजेपी ने सज्जन सिंह वर्मा के बयान की कड़ी निंदा की. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, "सज्जन सिंह वर्मा का बयान देश को दंगे की आग में झोंकने वाला है''. उन्होंने सज्जन सिंह वर्मा को माफी मांगने की सलाह दी.
Dakhal News
7 August 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|