Dakhal News
14 January 2025उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव से पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, समाजवादी पार्टी को नाराज करने के मूड में नहीं है. जम्मू और कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव में दांव आजमाने की कोशिश में कांग्रेस की ओर से सपा को ऑफर मिल सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायबरेली सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक में सपा को भी सीटें देने की बात कही है.
सूत्रों के अनुसार सपा को 2 सीटों का ऑफर कांग्रेस की ओर से हो सकता है. कांग्रेस की हरियाणा इकाई के प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन के अन्य दलों से गठबंधन पर बात चल रही है. समय आने पर पूरी जानकारी देंगे.
सूत्रों के अनुसार राहुल ने कांग्रेस की बैठक में कहा कि बीजेपी को हराने के लिए इंडिया गठबंधन का बने रहना ज़रूरी है. मैं हरियाणा में गठबंधन करना का निर्देश नहीं दे रहा हूँ लेकिन एक बार विचार विमर्श कर देखिए कि क्या हम उन्हें साथ ले सकते हैं?
कांग्रेस यूपी में मांग रही ये सीटें
यूपी में 10 सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस वह सीटें मांग रही है जहां से भारतीय जनता पार्टी ने साल 2022 में जीत दर्ज की थी. हालांकि उसमें कुछ सीटों पर सपा ने अपने प्रभारियों की नियुक्ति कर दी. इसके बाद कांग्रेस ने सभी 10 सीटों पर पर्यवेक्षकों के नाम की घोषणा कर दी.
अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी के हेट स्पीच मामले पर आ सकता है कोर्ट का फैसला
बता दें यूपी में करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर पर उपचुनाव होना है. यूपी कांग्रेस चीफ पहले ही बोल चुके हैं कि जिन सीटों पर बीजेपी जीती थी वह सीटें उन्हें दे दी जाएं. उधर, लखनऊ मध्य से सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा था कि राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हमें तवज्जो नहीं दे रही है इसलिए उसी आधार पर यूपी उपचुनाव में बंटवारा होगा.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अखिलेश, राहुल गांधी और कांग्रेस का ऑफर स्वीकार करेंगे या नहीं.
Dakhal News
3 September 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|