
Dakhal News

राजस्थान को कांग्रेस दूसरा कश्मीर बना रही है,अवार्ड वापसी गैंग को अब नहीं दिख रहा खतरा
गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने कश्मीरी पंडितों की हत्या पर एक भी ट्वीट नहीं किया कांग्रेस हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करती है उन्होंने राजस्थान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजस्थान को कांग्रेस दूसरा कश्मीर बना रही है वहीं इस दौरान उन्होंने अवार्ड वापसी गैंग और टुकड़े टुकड़े गैंग पर भी निशाना साधा गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कश्मीरी पंडितों की हत्या पर कांग्रेसियों का एक भी ट्वीट न करना यह साबित करता है कि वह आज भी तुष्टिकरण पर चल रहे हैं और यही नीति कांग्रेस को रसातल तक ले जाएगी उन्होंने तंज कस्ते हुए कहा कि कांग्रेसियों के सारे कार्यक्रम एक दिन के ही होते हैं ये काम सिर्फ उसी दिन होते हैं जिस दिन कमलनाथ जी शामिल होते हैं उन्होंने कहा कांग्रेस अपने अंदाज में आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है कश्मीर में गुलाम नबी आजाद , हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राजस्थान में विधायक मेघवाल आजादी की ओर बढ़ रहे हैं नरोत्तम मिश्रा ने कहा सीएम शिवराज सिंह चौहान स्वयं बाढ़ की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं स्थिति नियंत्रण में आती जा रही है अभी भी श्योपुर से कोटा, ओरछा से पृथ्वीपुर, विदिशा से अशोकनगर, ललितपुर से चंदेरी , रायसेन से सांची मार्ग बंद है मिश्रा ने अभिनेता अर्जुन कपूर की हरकत को खिसियानी बिल्ली खंबा नोचने जैसा बताया उन्होंने कहा राजस्थान की मॉब लिंचिंग नसरुद्दीन शाह , आमिर खान और मुनव्वर राणा को नहीं दिख रही है अवार्ड वापसी गैंग को किसी प्रकार का खतरा दिखाई नहीं दे रहा होगा हाथ की सरकार राजस्थान को दूसरा कश्मीर बनने की ओर धकेल रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |