
Dakhal News

30 और 7 करोड़ की रूपए की लागत से स्कूल-स्टेडियम
जिला पंचायत अध्यक्ष ने 30 करोड़ और 7 करोड़ की रूपए की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल और खेल स्टेडियम का भूमि पूजन किया अध्यक्ष ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज ने स्कूल और खेल स्टेडियम देकर सभी का सपना पूरा किया है आष्टा में सीएम राइज स्कूल और खेल स्टेडियम का भूमि पूजन हुआ है भूमि पूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने अपने उद्बोधन में कहा है की प्रत्येक व्यक्ति का एक सपना होता है और उस सपने को पूरा करने में वह अपना जीवन समर्पित कर देता वो सपना है अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देना और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करना इसी सपने को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आप लोगों को सीएम राइस स्कूल एवं खेल स्टेडियम देकर सभी के मार्ग को प्रशस्त किया है अब जावर नगर के बच्चे अपने गांव से लेकर देश तक का नाम विश्व स्तर पर रोशन करेंगे कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय के साथ भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता सहित स्कूली बच्चे एवं शिक्षक मौजूद थे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |