Dakhal News
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल ने कहा सिंगरौली जिले की बोली लगती है और यहाँ अधिकारी कर्मचारी ठेके पर आते हैं ... इस पर भाजपा ने आपत्ति जाहिर की और कहा कांग्रेसियों को सिंगरौली का जिला बनना खटक रहा है .. कांग्रेस के नेता चाहते ही नहीं थे कि सिंगरौली जिला बने ...
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के बयान पर सियासत छिड़ गई है ... अजय सिंह ने कहा जब से सिंगरौली सीधी से अलग हुआ तब से ठेके पर चला गया है
... अधिकारी कर्मचारी सिंगरौली में ठेके पर आते हैं ... शिवराज सिंह ने सीधी से अलग करके सिंगरौली जिला बनाया ..उन्होंने कहा यदि सीधी सिंगरौली से अलग नहीं होता तो आज इस तरह जिला ठेके में नहीं जाता ...
अजय सिंह राहुल केवक्तव्य पर सिंगरौली भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदरलाल शाह ने तीखी प्रति क्रिया व्यक्त की ... सुंन्दर लाल शाह ने कहा की भाजपा जो कहती है वह करती है ...पहले सिंगरौली के लोग 100 किलोमीटर दूर धक्का खाते हुए सीधी जाते थे ... वहां भी सिंगरौली के लोगों के साथ सीधी में चोर उचक्को द्वारा आए दिन बदसलूकी होती थी ..
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |