Dakhal News
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बताया कि आखिर वो हमेशा सफेद टी-शर्ट ही क्यों पहनते हैं। बुधवार को राहुल गांधी की जन्मदिन थी। लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया और दूसरे माध्यम के जरिए बधाई दी। कांग्रेस सांसद ने बधाई संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए लोगों को धन्यवाद दिया और साथ ही ये बताया कि आखिर वो हमेशा सफेद टी-शर्ट क्यों पहनते हैं।पिछले कुछ सालों से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ज्यादातर समय सफेद टी-शर्ट पहने नजर आते हैं। भारत जोड़ो यात्रा हो या भारत जोड़ो न्याय यात्रा, दोनों कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी के सफेद टी-शर्ट की खूब चर्चा हो रही थी। भीषण ठंडी में भी कांग्रेस नेता सफेद टी-शर्ट में ही नजर आते हैं।कई लोगों ने कांग्रेस नेता से कई बार ये सवाल पूछा है कि वो अक्सर सफेद टी-शर्ट ही क्यों पहनते हैं? इसका जवाब राहुल गांधी ने दे दिया है। बुधवार को राहुल गांधी की जन्मदिन थी। लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया और दूसरे माध्यम के जरिए बधाई दी। कांग्रेस सांसद ने बधाई संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए लोगों को धन्यवाद दिया राहुल गांधी ने एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए लोगों को धन्यवाद दिया और साथ ही ये बताया कि आखिर वो हमेशा सफेद टी-शर्ट क्यों पहनते हैं कांग्रेस नेता ने एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा,"जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।" मुझसे अक्सर पूछा जाता है कि मैं हमेशा 'सफेद T-shirt' क्यों पहनता हूं - यह T-shirt मेरे लिए पारदर्शिता, दृढ़ता और सरलता का प्रतीक है। आपके जीवन में ये मूल्य कहां और कितनी उपयोगी हैं ये #WhiteTshirtArmy इस्तेमाल कर मुझे एक वीडियो में बताएं। और, मैं आपको एक सफेद T-shirt गिफ्ट करूंगा।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |