Dakhal News
21 January 2025कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पर कसा तंज
हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भोपाल के कई इलाकों में रोड शो और जनसभा को सम्बोधित किया था। जिसके बाद कांग्रेसियों में उत्साह नजर आ रहा है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता राहुल गांधी के दौरे पर तंज कास रहे रहे रहे हैं। उत्तर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने कहा कि पप्पू के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं दक्षिण पश्चिम विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार भगवानदास सबनानी ने कहा कि राहुल गांधी जहां प्रचार करने जाते हैं वहां कांग्रेस ही को नुकसान होता है। ब्राह्मण समाज द्वारा राजधानी भोपाल में आयोजित दिवाली मिलन समारोह में पहुंचे आलोक शर्मा ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मेरा जन्म ब्राह्मण कुल में हुआ है। भगवान से मैं प्रार्थना की है कि सदैव उनकी कृपा इस समाज पर बनी रहे। दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा ने जमीन से जुड़े कार्यकर्ता भगवानदास सबनानी को उम्मीदवार बनाया है। जनता कमल के फूल का बटन दबाकर उनको विजयी बनाएगी। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आलोक शर्मा ने कहा कि बहुत से अप्पू पप्पू आते जाते हैं। उनसे चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ता। इस अवसर पर भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भगवानदास सबनानी ने कहा कि आलोक शर्मा मेरे मित्र है इसलिए वो अपना जनसंपर्क छोड़ इस कार्यक्रम में आए। राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए भगवानदास सबनानी ने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस के लोग भी अपना नेता नहीं मानते राहुल गांधी जहां भी प्रचार के लिए जाते हैं वहां कांग्रेस पार्टी को ही नुकसान होता है।
Dakhal News
15 November 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|