Dakhal News
कॉल कर कांग्रेस नेताओं से मांगे लाखों रुपए
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नंबर से कांग्रेस नेताओं को फोन कर लाखों रुपए मांगे गए भोपाल क्राइम ब्रांच ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है दोनों से पूछताछ की जा रही है आरोपियों ने देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी से 10 लाख रुपए और भोपाल के कांग्रेस नेता गोविंद गोयल को कॉल कर पांच लाख रुपये मांगे थे सबसे पहले देवास में पूर्व सीएम कमलनाथ के फोन नंबर से फ्रॉड काल का मामला सामने आया है जहां कुछ लोगों ने कमलनाथ का मोबाइल हैक कर देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजनी से 10 लाख रुपए मांगे राजानी को संदेह हुआ तो उन्होंने ने मामले की तफ्तीश कर इसकी शिकायत तत्काल देवास एसपी से की इधर भोपाल में कांग्रेस नेता गोविंद गोयल ने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर करीब सवा बजे उनके मोबाइल पर कॉल आया गोयल का दावा है कि कॉल जिस नंबर से आया था, वह पीसीसी चीफ कमलनाथ का नंबर था आरोपियों ने खुद को कमलनाथ का पीएसओ बताया उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी बिजी हैं। उन्हें पांच लाख रुपए अर्जेंट में चाहिए संदेह होने पर उन्होंने थोड़ी देर में कॉल करने की बात कही इसी दौरान कांग्रेस नेता ने कमलनाथ से फोन पर बात की। उन्होंने ऐसी किसी जरूरत से इनकार कर दिया थोड़ी देर बाद आरोपियों का दोबारा कॉल आया तो गोविंद गोयल ने आरोपियों को पकड़ने के इरादे से बंगले पर बुलाया दो युवक करीब साढ़े तीन बजे गोविंद गोयल के बंगले पर पहुंचे जहां उन्हें बैठाकर चाय पिलाई गई और उन्हें क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया गया टीम ने दोनों को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने विधायक सतीश सिकरवार, इंदौर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक सिंह को भी कॉल कर पैसे मांगे हैं दोनों आरोपी गुजरात की एक हवाला कंपनी से जुड़े हैं आरोपियों के नाम सागर सिंह परमार और पिंटू परमार हैं इस मामले के मुख्य आरोपी की आखिरी लोकेशन इंदौर में मिली उसकी तलाश जारी है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |