Dakhal News
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा के एक कारोबारी पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि बीते 5 दिसंबर को ही पंजाब नेशनल बैंक से 6 करोड़ के फ्रॉड मामले में ईडी ने कारोबारी के सीहोर और इंदौर ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी। इसी को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कारोबारी ने राहुल गांधी को गुल्लक भेंट की थी। इसी के बाद से वह भाजपा के निशाने पर थे और यही कारण है कि उनके खिलाफ ईडी द्वारा कार्रवाई की गई, जिससे परेशान आकर दंपती ने इतना आत्मघाती कदम उठाया है। फिलहाल, अब इस मामले में कारोबारी मनोज परमार द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट सामने आया है।
कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी द्वारा आत्महत्या करने के बाद पूर्व सीएम और दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ईडी द्वारा परमार को परेशान करने का आरोप लगाया था। अब इस मामले में कारोबारी की ओर से ही आत्महत्या से पहले लिखा गया 5 पन्नों का सुसाइड नोट सामने आया है। सुसाइड नोट ने भी कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को ही बल दिया है। कारोबारी परमार ने सुसाइड नोट में लिखा- ‘अधिकारियों ने मेरे घर पर छापा मारा और उधार लेकर रखे 10 लाख कैश के साथ 70 ग्राम सोने के जेवर ले गए। लेकिन इसका जिक्र उन्होंने पंचनामें में नहीं किया। उन्होंने ये भी लिखा- छापामार टीम के अधिकारी ने उनसे कहा था- अगर भाजपा में होते तो तुम पर केस नहीं होता। मेरे कंधे पर जूते रखते हुए वही अधिकारी बोला- तेरी यही औकात है।’
आत्महत्या से पहले लिखे गए पत्र के एक-एक पन्ने पर दंपति ने अपना दर्द बयां किया है। खास बात ये है कि उन्होंने ये सुसाइड नोट सिर्फ आत्महत्या के वक्त पास ही नहीं रखा, बल्कि न्याय की उम्मीद लेकर इसकी अलग-अलग 17 हस्तियों, जिनमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राहुल गांधी, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, ग्रहमंत्री, राज्यपाल, पुलिस के डीजीपी समेत कई न्यूज चैनलों को पत्र के रूप में भेजा है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |