
Dakhal News

मुख्यमंत्री राष्ट्रीय कृषि मेलाऔर संगोष्ठी मे शामिल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ‘राष्ट्रीय कृषि मेले और संगोष्ठी में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा है कि किसान हमारे अन्नदाता हैं, हमारी सरकार किसानों की चिंता करने वाली सरकार है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा राज्य सरकार किसानों की उतरोत्तर उन्नति के लिए हर संभव प्रयास करेगी, छत्तीसगढ़ की पहचान भारत के प्रमुख धान उत्पादक राज्य के रूप में होती है,किसानों की मेहनत और परिश्रम के कारण ही यहां धान का विपुल उत्पादन होता है और छत्तीसगढ़ को ‘धान के कटोरे के नाम से जाना जाता है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारे यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश के किसानों की चिंता की उन्होंने किसानों को साहूकारों से मुक्ति दिलाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की। उन्होंने देश और प्रदेश के करोड़ों किसानों को कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने का काम किया। इससे किसानों को काफी राहत मिली।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |